December 23, 2024

VIDEO: ‘हमसे जो टकराएगा 5 साल पछतायेगा’, गूंजा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का नारेबाजी… रैली के बाद सौपा ज्ञापन

0
IMG_20210219_161814_copy_1024x574

संवाददाता – विजय पचौरी 


 जगदलपुर – नया साल  हड़ताल/प्रदर्शन का साल बनता जा रहा है  जगदलपुर में हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर एकदिवसीय धरने में बैठी है ।

लंबे समय से उनकी मांगे सरकारें टालती रही हैं जिलाध्यक्ष प्रेमवती नाग ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को शासकीय सेवक मानते हुए कलेक्टर दर पर वेतन, मध्यप्रदेश सरकार की तरह सुविधाएं, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका रिक्त पदों पर सीधी पर प्रतिबंध और पद पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से ही भरे जाए, साथ ही मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों का उन्नयन कर पूर्ण आंगनबाड़ी बनाये जाने चाहिए।

https://youtu.be/TWIxst9rrOk

आगामी 5 मार्च को जगदलपुर में पूरे संभाग के कार्यकर्ता विशाल रैली कर सरकार के नाक में दम करेंगे ईंट से ईंट बजाने,हम सब एक हैं की नारों से हज़ारों महिलाओं की यह उपस्थिति सरकार और प्रशासन के लिए मुसीबत का सबब बनने के संकेत हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed