कोरिया जिले में हाथियों के आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, कई फसल किए बर्बाद… तो कहीं तोड़े मकान
कोरिया। कोरिया जिले में इन दिनों हाथियों के आमद से लोग दहशत के माहौल में जी रहे है। हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। वन परिक्षेत्र खड़गवां के अधिकारी कर्मचारी हाथियों की सतत निगरानी कर रहे हैं एवं ग्रामीणों को हाथियो से दूरी बनाए रखने व सुरक्षित स्थानों में रहने तथा जंगल न जाने की समझाइश दी जा रही है।
इस दौरान हांथीयो ने 3 ग्रामीणों के फसल को बर्बाद कर दिया, वहीं 1 ग्रामीण के घर को तोड़ दिया, इधर हाथियों के गांव में घुसने की भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगी, वे घर छोड़कर बाहर निकल गए। उनकी पूरी रात दहशत के साय में गुजारी, हाथियों की धमक से ग्रामीण दहशत में हैं।
कोरिया जिले के खड़गवां में दो हाथियों ने क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। मिली जानकारी अनुसार रात सलका में हाथी घुस आया और एक घर को तोड़ दिया इसकी खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी, वे घरों से बाहर निकल गए। सूचना मिलते ही वन अमला तत्काल गांव में पहुंच गया। उन्होंने हाथियों को वहां से खदेड़ा तथा ग्रामीणों को हुए नुकसान का जायजा लिया।
इस सम्बंध में जब हमने खड़गवां रेंजर से बात की तो उनका कहना था की हांथीयो की जानकारी मिलते ही हमने गांव में लोगो को सतर्क रहने और जंगल मे न जाने की समझाइश दी है, हालांकि हाँथी अभी देवपाली, बेलबहरा,मेंड्रा, नेवरी होते हुए टांकी मलगा म. प्र. में लगभग 4 बजे भोर में प्रवेश कर गए हैं , वर्तमान में कोरिया वन मण्डल में हाथियों की मौजूदगी नहीं है।
वही रेंजर ने बताया कि हांथीयो का दो बड़ा दल कोरिया आने की सम्भावना है जिसके लिए हमने तैयारियां कर ली है, गांव गांव में जाकर मुनादी करवाया जा रहा है, पम्पलेट लगवाया जा रहा है।