Viral Video: ‘अपना माइक बंद करो श्वेता’… ऑनलाइन क्लास के दौरान ऑडियो म्यूट करना भूली लड़की, खोल दिए कई राज… देखें वीडियो
भूपेश एक्सप्रेस। कई बार लोग ऑनलाइन मीटिंग के दौरान वीडियो या ऑडियो म्यूट करना भूल जाते हैं. ऐसे में उनकी हरकतें कैमरे में कैद हो जाती हैं. एक ऐसा ही ऑडियो सोशल मीडिया पर हैशटैग श्वेता नाम से वायरल हुआ है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहे हैं. लोग इस ऑडियो को बड़े चटकारे लेकर सुन रहे हैं और तरह तरह के मीम्स बना रहे हैं.
देखें वीडियो: 👇
ऊपर, इस को सुनकर लगता है… लड़की किसी लड़के और लड़की के बीच प्रेम संबंध की बात कर रही है और उसके दफ्तर के साथी सब सुन रहे हैं. वो लड़की को बार बार चुप रहने के लिए बोल रहे हैं. लेकिन उसे किसी बात सुनाई नहीं देती. लड़की के दोस्त बोलते हैं कि इसे हमारी आवाज सुनाई नहीं दे रही है. फिर लड़की को फोन किया जाता है और उसे बताया जाता है उसने अबतक जो भी बातें की कई लोगों ने सुन ली हैं. फिर इस ऑडियो को सोशल मीडिया की कई साइट्स पर अपलोड कर दिया जाता है. देखते ही देखते वायरल होने लगता है.
ऐसा लग रहा है कि लड़की घर पर अपने दफ्तर की मीटिंग करने के बाद अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप का माइक बंद करना भूल गई और अपनी किसी दोस्त के साथ कुछ पर्सनल बातें करने लगी. इस दौरान उसके कुछ साथी श्वेता माइक बंद कर दो, माइक बंद कर दो श्वेता, सब सुन रहे हैं बोलते हैं, लेकिन लड़की को किसी आवाज सुनाई नहीं देती और वो अपनी बात कहे जा रही है. अब सोशल मीडिया पर तरह तरह के मीम्स बन रह हैं.
देखें, कुछ मजेदार मिम्स 👇