डीजल-पेट्रोल मंहगाई को लेकर युथ कांंग्रेस ने गाडी को रस्सी मे खीचकर किया अनोखा प्रदर्शन,प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगाकर किया प्रदर्शन
संवाददाता- कामिनी साहू
राजनांदगांव – देश मे लगातार पेट्रोल डीजल के बढते कीमत को लेकर आम आदमी परेशान है वही छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव मे युथ कांंग्रेस ने आज शहर के जयस्तंभ चौक कांंग्रेस भवन के सामने सैकड़ों युवा कांंग्रेस के कार्याकर्ता एकठा होकर चार पहिया गाडी को.रस्सी से बांधकर खीचते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्र के भाजपा सरकार के खिलाफ पूंजीपतियों को लाभ पहुचाने ,मोदी मतलब मंहगाई के नारेबाजी करते आनोखा प्रदर्शन करते रैली निकालकर शहर के.मुख्य मार्गो से होकर रैली मनाव मंदिर चौक के.पास खत्म किया।
वही युथ कांंग्रेस ने लगातार पेट्रोल डीजल के कीमत मे बढोत्तरी पर कहा की जो.एकसाईज टैक्स को कम करे और कोरोना के चलते सभी आम आदमी परेशान है और युथ कांंग्रेस विरोध करती है और डीजल पेट्रोल की कीमत को लेकर लगातार विरोध करेंगे और देश के प्रधानमंत्री इस पर अमल करे और कीमत को कम करे और आगे भी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।