December 23, 2024

VIDEO: नक्सलियों ने पत्रकारों को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी धमकी, IG सुंदर राज पी. ने वीडियो जारी कर कहा- ‘क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा में पुलिस समर्पित’

0
IMG_20210217_164911

संवाददाता – विजय पचौरी

जगदलपुर – बीते दिनों माओवादियों ने राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे पत्रकारों को धमकी देते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है। इसी कड़ी में बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने वीडियो जारी किया है।

https://youtu.be/Dd3–KNmdCc

बता दें, उन्होंने कहा- पत्रकारिता, राजनैतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वालों को धमकी देना माओवादियों की नकारात्मक सोच, खोखली विचारधारा, बौखलाहट एवं भय को दर्शाता है। माओवादियों का जन विरोधी चेहरा पुनः बेनकाब हुआ है। क्षेत्र के नागरिक की सुरक्षा हेतु बस्तर पुलिस समर्पित है।

माओवादियों ने प्रेस विज्ञप्ति कहा था-


दिनांक:-9/2/2021

पत्रकार व समाज सेवक के आड़ में कॉरपोरेट घरानों के सेवा में लगे रहे फारूख अली दलाली हरकतों को निंदो करो!

आज-कल मीडिया में महेन्द्र कर्मा के वारिश और टाइगार -2 के रूप में खूब प्रचार में रहे फारूख अली के राठी नारी
संस्थापक लीलाधर राठी द्वारा उत्कृष्ट कार्य के नाम से सम्मानित करना ये दर्शता है की शोसक वाँ ने जन संघर्षों को दबाने के लिए एक भ्रष्टाचार हत्यारे को आगे ला रहें है. ‘फासीवादी सलवा जुडुम’, ‘शाति सेना’, ‘अग्नि जैसी प्रतिक्रांतिकारी संस्थाओं के नेता के रूपमें उभरके आ रहे फारूख अली जैसे गुण्डों को शोषक वर्गों ने सम्मानित करना स्वाभाविक है. फारूख अली बताया जैसा यहां कोई हमारे संस्था में बाहर वाले नहीं है, सदस्या से लेकर नेतागण तक यही का जनांदोलनों से फैदा हुए है, और यहाँ कोई भी दूसरे बहकाये में काम नहीं कर रहे है. सभी को अपने अतिम लक्ष्य और उत्ते प्राप्त करने की योजना पर स्पष्टता है.


केंद्र में हिंदु राष्ट्रवादी भाजपा सरकार ने कारपोरेट घरानों को आधिक से आधिक फैदा पहुंचाने के लिए तीन किसान विरोधी
कानून लाया, कोरोना माहम्मरी संकट को खूब इस्तेमात करते हुए मजदूर विरोधी कानून लाया. दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, धार्मिक मैनार्टरी मुसालमानों पर अत्याचार-हत्याकाण्ड जारी है. जम्मु-कश्मीर राज्य को जेलकाना में तब्दील कर उन्हें विशेष दर्ज दिलाने वाला धारा 370 को हटाया गया. वहां के प्रकृतिक संसाधानों को लूटने के लिए विदेशी, पूंजीपतियों को खूला छूट दे दिया, इसके विरोध में देश के तमाम उत्पीडित जनता एकजुट होके संघर्ष कर रही है. इन सबके विरोध में ये संघर्ष तिन होते जा रहा है.


छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने के प्रकृतिक संसाधानों को कारपोरेट घरानों के हाथो सौंपने के लिए ही भू-अर्जन,
पुनर्वास-पूनरव्यवस्थापन कानून 2019 को लाया. हजारों की संख्या में जनता को बेदखल करने के लिए खादाने व बांधे शुरू करने के लिए समझौता कर चुके है. इनके विरोध में चल रहे जनादोलनों को दबाने के लिए ही कॉरपेट सुरक्षा मजबूव व विस्तार कर रही है. नया कैम्पे तैनाती, रोड व पुल-पुलिया निर्माण युद्ध के तौर पर किया जा रहा है. नया कम्पं तैनाती व खादन खोलने के विरोध में जनता ने लागातर आंदोलन कर रही है. इस पर सरकार चला रहे पाशविक दमन को भी हराते हुए जनसंघर्ष आगे बढ़ रही है. सरकार द्वारा याताया जैसा ये जनांदोलन माओवादियों के बहकावे में नही बल्फि अलग-अलग संस्थाओं की मदद लेते हुए खुद ब खुद जनता ने स्वतंत्र रूप से चला रही है. जनता ने अपना जल, जंगल, जमीन व अस्तिम्व, अस्मिता अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे है.


लूटेरे सरकारी संघर्षरत जनता पर समाधान दमन अभियान चला रही है, लोन वार्राट’ अभियान के अंतर्गत जनता को
धमकिया देना, कट्टर नक्सलवादी के नाम से इनामी घोषित करना, झूठी नरेण्डर्स दिखाना, आवेध गिरफ्तारियां करके जेल
भेजना, मूठभेडों के नाम से हत्याएं करना जारी है. तेदामुंता बस्तार, जन जागरण के नाम से प्रतिक्रांतिकारियों द्वारा क्रांतिकारी जनता पर लागातर दुष्प्रचार किया जा रहा है,
आज देश भयंकर आर्थिक संकट से जुझ रही है. लूटेरे सरकारी की जनविरोधी नीतियों के कारण बेरोजगारी, महागाई
आसमान छू रही है. देश के उत्पीडित जनता का स्थिति अत्यंत दयनीय है. इस आर्थिक महा मंदी के बोझ को जनता पर लादने
के लिए लगी हुई है. प्रशासन अक्रामक रूप से बस्तर प्रकृतिक संसाधानों को लूटने में लगी हुई है. इससे संतुष्ट लीलाधर
राठी. पी. विजय. फारूखअली गशेणमिश्र, शुभ्राषूचौधरी जैसे दलालों ने प्रशासन के कदम में कदम मिला रहे है.

दलाल पूंजीपतियों से कारोडों रूपया प्रप्त सलवा जुडुम सरगाण महेंद्र कर्मा द्वारा पाशविक दमन चलाया गया. इसे सुप्रीम कोर्ट भी आवेध घोषित किया. इस दमन अभियान के वजह से 50 हजार जनता ने विस्थापन होना पड़ा. अंत में क्रांतिकारी जनताने इस अभियान को हराया लूटेरे शासक वर्गों द्वारा टाइगर कहलाने वाले महेन्द्र कर्मा भी पीएलजीए की हाथों मौत की सजा झेलना पड़ा. “चरलम्बा पहाड़ को खदन खोलने के लिए दलाल पूंजीपतियों को सौंपा गया. इस पहाड़ी में खुदाई बेरोकटोक चलाने के लिए ही फारूख अली को टाइगर-2 नाम देकर सामने ला रहे है. लोकतंत्रवादियों, वुद्धिजीवियों, सामाजिक संगठनों से अपील! स्वतंत्र और निष्पक्ष मीडिया के तरफ हमारी पार्टी हमेशा कड़ी रहती है, प्रत्रकारिता के नाम से कुछ लेग शोसक वर्गों के चापलूची कान कर रहे हैं. लोकतंत्र के लिए चौथी खम्बा कहलाने वाला मीडिया ऐसे दरीदों को अपने से दूर रखना चाहिए.

आज की समाज में ब्राह्मणीय हिन्दुत्व फासीवादी शासनकाल में संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्षि पार्टीयां भी कानूनी सभाओं की बाहर भी संघर्ष करने की स्थिति है. इसके लिए अनिर्वाय संघर्ष जारी है. ऐसी स्थिति में मीडिया निष्पक्ष और स्वतन्त्र रहना अत्यंत आवश्यक है. देश में नया भारत के नाम से हिन्दु राष्ट्र निर्माण करने जा रहे फासीवादी भाजपा, जनविरोधी नीतियों को अपना रही कांग्रेस शासन के विरोध में अपनी-अपनी न्ययोसित मांगे लेकर संघर्षरत किसान, मजदूर, छात्र, कर्माचरी, महिलाएं, दलित, आदिवासियों के मदद में स्वर मिलाईए. फासीवादी दमन अभियान को हराने के लिए आपकी मदद की जरूरत है.


शोसक वर्गों के वफादार फारूख अली. लीलाधर राठी जैसी गद्धारियों का असलियत को जानिए, उनके द्वारा किए जा रहे
दुष्प्रचार को फर्दाफाश किजिए. भ्रष्टाचारियों कॉरपोरेट घरानों के दलालों को जनता जनअदालत में जरूर सजा देगी, फासीवादी दमन योजना समाधान को हराएंगे. आखरी जीत उत्पीड़िता जनता का ही होगी.

दक्षिण सब जोनल ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed