मौसम ने बदला मिजाज,इलाके में सर्द हवाओं के साथ झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे पर छाई चिंता की लकीर, खरीदी केंद्रों मे अव्यवस्था के चलते भीगे धान
संवाददाता – सूरज सिन्हा
बेमेतरा – जिले में मौसम के करवट लेते ही सर्द हवाओं के साथ झमाझम बारिश भी हो गया। जिसके चलते किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर छा गई आलम यह है की सरकारी धान खरीदी केंद्रों में रखे धान भी अव्यवस्था लापरवाही की भेंट चढ़ गया जहां हजारों क्विंटल धान बारिश की वजह से भी गए।
तो वहीं किसानों की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है ।आपको बता दें बेमेतरा जिला कृषि आधारित जिला है और यहां साजा क्षेत्र सब्जी और टमाटर पपीता उत्पादन को लेकर पूरे प्रदेश में मशहूर है, साजा क्षेत्र के टमाटर व पपीते अन्य प्रदेशों में भी भेजे जाते हैं । ऐसे में बेमौसम बारिश और सर्द हवाओं के चलते यहां सब्जी की फसल पर काफी असर पड़ेगा जहां टमाटर की फसल अत्यधिक प्रभावित होंगे तो वही चना और मसूर की फसल को भी नुकसान हैं ।