जंगल मे सागौन तस्कर का राज,सैकडो पेड काटकर सरकार को पहुचा रहे है करोडो का नुकसान,80 से 100 पेड़ कटवा देंने की खबर,वन विभाग व राजस्व विभाग के कर्मचारियों से साठगांठ की आशंका
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव– जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोहला के माधोवपुर मे लगभग सैकडो हरे भरे सागौन के बडे- बडे पेड को अधिकारियों से मिली भगत कर सागौन तस्कर काट कर करोडो रूपये का नुकास सरकार को पहुचा रही है और विभाग को 15 दिनो से जानकारी होने के बाद अभी तक कोई कार्यावाही नही किया गया है। दरअसल छत्तीसगढ़ मे कांंग्रेस की सरकार जल जंगल और जमीन बचाने और आदिवासियों के विकास के साथ जंगल के लिए संरक्षण के लिए करोडो रूपये खर्च कर जंगल को सवारने का काम कर रही है। लेकिन वही प्रदेश के राजनांदगांव जिले के नक्सल प्राभावित या कहे आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र मोहला वन परिक्षेत्र के माधोवपुर गांव मे किसानो के खेत मे लगे सैकडो हरे सागौन पेड को भ्रष्टाचारी अधिकारियों के मिलीभगत कर सागौन तस्करी लगातार इस क्षेत्र मे पेड को जेसीबी से जमीन से उखाडकर और आरी से साईज से पेड को अवैध रूप से काटकर करोडो रूपये कमाने मे लगे है।
जानकारी के मुताबिक लगभग 15 दिनो से सागौन के पेड कटकर खेतो मे रखा गया है। अवैध रूप से सागौन के पेड कटने की सूचना 15 दिन से.लगातार विभाग को मिल रही है लेकिन भ्रष्ट अधिकारी सागौन के तस्करी करने वाले तस्कर आज जंगल में अपना एकतरफा राज चला रहे है और भोले भाले आदिवासियों को कुछ रूपये देकर करोडो रूपये के सागौन या कहे हरा सोना को बेचकर सरकार को करोडो का चूना लगा रहे है ।