December 23, 2024

असम विधानसभा चुनाव में जीत फतह करने विधायक गुलाब कमरो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर दे रहे जीत का मंत्र

0
IMG-20210215-WA0005

संवाददाता – सत्यप्रकाश


कोरिया – सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं  भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो इन दिनों असम प्रवास पर हैं जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं  की बैठक लेकर असम विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर जीत का गुरु मंत्र दे रहे हैं ! असम में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक काडर की मजबूती हेतु रणनीतिकारो टीम के साथ सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने असम में विधानसभा वार  कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं!  उल्लेखनीय है कि असम में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं जिसको मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस हाईकमान  द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को असम का प्रभारी बनाया गया है जिसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने दो बार  असम का दौरा कर  चुनावी सभाओं को लेकर  कांग्रेस के पक्ष में  माहौल  बना रहे हैं ! कांग्रेस    हाईकमान के निर्देश पर असम में व्यापक रूप से चुनावी तैयारियां की जा रही हैं जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया भूपेश बघेल ने सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो को असम में  कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने हेतु असम का प्रशिक्षण प्रभारी बनाया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर इन दिनों विधायक गुलाब कमरो असम प्रवास पर हैं जहां पर वे पार्टी को मजबूत करने एवं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत फतह करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर जीत का गुरु मंत्र दे रहे हैं। विधायक कमरो असम में विधानसभावार  कांग्रेस  कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को चार्ज कर चुनाव में मजबूती से काम करने हेतु तैयार कर रहे हैं !  उन्होंने अभी तक  4 विधानसभा के कार्यकर्ताओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण देकर जीत का गुरु मंत्र दे चुके हैं ।

  विधायक कमरो असम की विधानसभा क्षेत्र बुकाजान, मरियायानी, महामोरा, खुमतई, तीताबोर, नजीरा, सरुपथार, बोकाखत, बिहपुरिया, गोलाघाट, टि॑कखो॑ग, जोरा हाट, डिगबोई  सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विशाल बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर असम विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ काम करने तथा कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए तैयार कर जीत का मंत्र दे रहे हैं ! विधायक गुलाब कमरो असम के जिन जिन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर प्रशिक्षण दे रहे हैं वहां वहां बीच-बीच में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंच कर स्थितियों और चुनावी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed