पुष्प महोत्सव का हुआ समापन , समापन कार्यक्रम मे डोंगरगाव विधायक दलेश्वर साहू सहित महापौर और निगम के पार्षद टीम हुए शामिल
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – नगर निगम के द्वारा दो दिवसीय पुष्प महोत्सव 2021 का आयोजन शहर के आनंद वाटिका मे किया गया जिस पर समापन का कार्यक्रम किया गया इस समापन कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ पिछडा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष व डोंगरगाव के विधायक दलेश्वर साहू ,नगर निगम के महापौर हेमा देशमुख ,राजगामी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक नगर निगम के पार्षद दल टीम शामिल हुए ।कार्यक्रम की शुरुआत खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय मे अध्यनरत करती छात्रा रानू निषाद ने छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार महानदी का गाना गा कर शुभारंभ किया उसके बाद अतिथियों का स्वागत वही आरंभ एक प्रयास के तरफ से आज मातृ पितृ दिवस के अवसर पर आरंभ एक प्रयास की टीम के साथ राजनांदगांव के महापौर हेमा देशमुख ने बुजुर्गो का पूजा कर माता पिता का आशीर्वाद लिया वही इस समापन कार्यक्रम प्रकृति की ओर ,सुघ्घर और हरियर राजनांदगांव समापन कार्यक्रम मे आयोजित आंनद वाटिका मे शासकीय विभाग आदिम जाति कल्याण विभाग ,कृषि विभाग ,उद्यानिकी विभाग ,नगर निगम ,महिला बाल विकास ,वन विभाग शासकीय विभाग और अन्य महिला समूह जैसे अन्य समाजीक संस्थानो ने अपनी भागीदारी दिया और आंनद वाटिका को पूरे फूलो से एक से बढकर एक फूल पौधे और बैल ,हिरण ,मोर, इंडिया गेट ,सप्त ऋषि के मूर्ति और पूरे पार्क को फूलो से मनमोहन सौंदर्यीकरण कर लोगो को लुभावने बना दिया है जिसे देखने शहर के साथ – साथ आसपास के ग्रामीण देखने पहुच रहे है और इस प्रकृति की ओर ,सुघ्घर और हरियर ,पुष्प महोत्सव मे आज भंजन संध्या का का्र्यक्रम किया जिसमे गुरूशरण साहू ने माता पिता दिवस पर माता पिता के लिए भजन की प्रस्तुति दिया जिसे लोग सुनकर बडा मजा लिया वही बा्लीहुड सिंगर के द्बारा हिंदी गाना गाया जिसे पुष्प वाटिका मे आये लगभग 10 हजार से अधिक लोगो ने सुना और मातृ पितृ दिवस के साथ साथ रविवार का भी आंनद उठाया वही नगर निगम ने डास ,रंगोली गीत ,गायन कार्यक्रम मे प्रथम ,द्बितीय और तृतीया के साथ साथ कार्यक्रम मे भाग लिये प्रतीभागीयो को प्रतीक चिंह देकर सम्मान दिया वही इस कार्यक्रम मे आये मुख्य अतिथियों का भी नगर निगम राजनांदगांव ने प्रतीक चिंह और श्री फल शाल देकर सम्मान किया वही नगर निगम के आयुक्त चंद्रकात कौशिक की टीम को इस पुष्प महोत्सव 2021 के इस कार्यक्रम की गण्यमान्य नागरिक भूरी – भूरी प्रसंशा करते नही थक रहे है।