December 23, 2024

नक्सलियों के लिए खास है वैलेंटाइन डे, पहली बार ऐसा हुआ जब पुलिस ने समर्पित नक्सलियों की कराई शादी

0
IMG_20210214_190853_copy_1024x558

संवाददाता – विजय पचौरी 


दंतेवाड़ा – 14 फरवरी यानी कि वैलेंटाइन डे, फरवरी को अगर हम प्यार का महीना भी कहें, तो शायद ठीक ही होगा. क्योंकि इसी महीने में लोगों का प्यार परवान चढ़ता है। लेकिन पुलिस प्रशासन की पहल पर पहली बार 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन 15 आत्मसमर्पित नक्सली जोड़े विवाह के बंधन में बंधें सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नक्सलियों का विवाह हुआ इस शादी की खास बात ये है कि पुलिस परिवार इस शादी में बाराती बनीमुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत अनूठी शादी हुई इसमें महिला व बाल विकास विभाग को यह जिम्मेदारी दी गई। पूरे बस्तर संभाग में पहली बार ऐसी शादी देखने को मिली है। पुलिस लाइन कारली में सामूहिक विवाह का यह अनूठा आयोजन किया गया


लोन वर्राटू अभियान के तहत इन सभी 15 जोड़ों ने समर्पण किया था। इससे पहले भी नक्सल पंथ छोड़कर मुख्य धारा में शामिल हुए नक्सलियों की बस्तर संभाग के कई जिलों में शादी कराई जा चुकी है। लेकिन सामूहिक विवाह का आयोजन पहली बार हुआसामूहिक विवाह में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और जवान शामिल हुऐ सामूहिक विवाह समारोह में आदिवासी संस्कृति व पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ सारी रस्में निभाई गई ।

प्रत्येक दंपति को 35 हजार रुपये तक के उपहार महिला व बाल विकास विभाग की तरफ से दिया गया  25 हजार रुपये के दैनिक उपयोगी सामान जिसमें आलमारी, पलंग, बर्तन, ड्रेसिंग टेबल के अलावा 10 हजार रुपये कैश भी दिया गए इस शादी में दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव की अहम भूमिका रही बराती बनके पहुंचे और खूब नाच गाना भी किया सभी आत्मा समर्पित नक्सली जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया इस शादी से सभी नक्सलियों के चेहरे पर खुशी लौट कर आई है।

अब यह नक्सलियों ने नई जिंदगी की शुरुआत आज से कर दी है इस शादी को देखने के लिए पूरा दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा उमर पाड़ा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed