तेज रफ्तार बाइक सवार सीधे पेड़ से जा टकराई,टक्कर इतनी जबरदस्त थी बाइक के परखच्चे उड़ गए, हादसे में एक युवक की मौत,दो गंभीर रूप से घायल
संवाददाता – सत्यप्रकाश
कोरिया – एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसे गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर कर दिया गया है। तीसरा युवक को हल्की चोटें आई है, तीनो युवक वन विभाग में मजदूरी का कार्य करने जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक तीनो युवक सोनहत थाना क्षेत्र के ग्राम किशोरी के रहने वाले है। तीनो युवक वन विभाग में मजदूरी का कार्य करते थे, घटना सोनहत थाना के किशोरी ग्राम के जंगल की है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी युवक एक ही बाइक पर सवार होकर मजदूरी के लिए जा रहे थे। बाइक इतनी तेज थी कि उन्होंने अपना संतुलन खो दिया और बाइक सीधे पेड़ से जा टकराई । हालांकि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। जिसमे घटना स्थल में ही गाड़ी चालक की मौत हो गई, वही दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया, तीसरे व्यक्ति को हल्की चोटें आई है।
घटना की जानकारी मिलते ही ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिंह मौके पहुंच कर तुरंत एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया, घटना की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वही घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए जिनका रो रो कर बुरा हाल है।
फिलहाल पुलिस जख्मी युवक और परिजनों से और जानकारी लेने का प्रयास कर रही है। वहीं जिला अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि जख्मी युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है, गंभीर चोट होने के चलते काफी खून बहने की भी बात कह रहे हैं।