Breaking: राजधानी में हुए माँ-बेटी के हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार
रायपुर। खम्हारडीह थाना क्षेत्रांतर्गत सतनाम चौक स्थित घर में मिली माँ-बेटी की शव मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं बता दें, पुलिस ने मुख्य हत्यारा अजय राय को आयोध्या (उ.प्र.) से गिरफ्तार कर लिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ये आरोपी हत्या की घटना को अंजाम देकर लगातार फरार चल रहा था। बता दें, पूर्व में दो अरोपी डॉ. आनंद राय एवं दीपक सायतोड़े को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और अब तीसरा भी पुलिस के हाथ लग चुका हैं।
बता दें, हलियापुर (उ.प्र.) पुलिस की मदद से सायबर सेल रायपुर की टीम द्वारा आरोपी अजय राय को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 22/21 धारा 302, 120बी,450, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
पूरा मामला:
नेहा घृतलहरे एवं उसकी 09 वर्षीय पुत्री अनन्या घृतलहरे उर्फ पीहू की अजय राय, डाॅक्टर आनंद राय एवं दीपक सायतोड़े द्वारा मिलकर हत्या की। पीड़िता मेघा मनहरे की रिपोर्ट पर उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 22/21 धारा 302, 120बी,450, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं प्रभारी सायबर सेल रमाकांत साहू को प्रकरण के फरार आरोपी अजय राय की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। जिस पर सायबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू के नेतृत्व में सायबर सेल के प्र.आर. सरफराज चिश्ती, आर. कृपासिंधु पटेल, राकेश पाण्डेय एवं प्रमोद बेहरा को फरार आरोपी अजय राय की पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु लगाया गया। टीम द्वारा फरार आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण भी किया गया।
टीम द्वारा आरोपी के छिपने के संभावित स्थानों सड्डू, बलौदा बाजार, पलारी, कोरबा, दुर्ग, राजनांदगांव एवं बिलासपुर में लगातार रेड कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी अजय राय को गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी अजय राय भाग कर उत्तर प्रदेश आयोध्या जा रहा है। इस संबंध में सायबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू द्वारा श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर (उ.प्र.) से आरोपी के संबंध में जानकारी साझा किया गया एवं हलियापुर (उ.प्र.) पुलिस टीम की मदद से सायबर सेल रायपुर की टीम द्वारा आरोपी अजय राय को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर (उ.प्र.) के निर्देश पर हलियापुर (उ.प्र.) पुलिस टीम की मदद से फरार आरोपी अजय राय को जिला आयोध्या के कुमारगंज से गिरफ्तार किया गया जो अंतर्राज्यीय समन्वय का एक बेहतरीन उदाहरण है। आरोपी अजय राय घटना के बाद स्वयं की पहचान छिपाने एवं बचने हेतु अपनी टाटा जेस्ट कार क्रमांक सी जी/04/एल जी/1038 को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में छिपाकर रख दिया एवं स्वयं छिपने की नियत से बस से आयोध्या (उत्तर प्रदेश) जा रहा था। टीम द्वारा आरोपी के उक्त कार को भी बरामद कर लिया गया है।
आरोपी अजय राय का पुलिस रिमाण्ड लिया जाएगा एवं प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी 01. डॉ0 आनंद राय पिता भागीरथी राय निवासी अवनी विहार दलदल सिवनी मोवा रायपुर 02. दीपक सायतोडे सा0- भठिया थाना खरोरा जिला रायपुर का भी पुलिस रिमाण्ड लेकर गिरफ्तार तीनों आरोपी से आमने -सामने पूछताछ किया जाएगा। पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।