December 23, 2024

मकान रजिस्ट्री के नाम पर बिल्डर ने महिला से की 16 लाख से अधिक की ठगी, मामला दर्ज

0
download (2)

कोरिया। कोरिया जिलामुख्यालय स्थित बिल्डर संजय अग्रवाल के खिलाफ अब एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमे महिला ने मकान रजिस्ट्री कराने के नाम पर शहर के बिल्डर द्वारा धोखाधड़ी कर 16 लाख 50 हजार रूपए हड़पे जाने की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसमें शामिल लोगों को लेकर जांच शुरू कर दी है।

16 लाख 50 हजार रूपए नगद देकर मकान खरीदी

पीड़िता सुनीता गुप्ता निवासी एमएलए नगर बैकुंठपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह 2014 में एमएलए नगर में निर्मित किए जा रहे आवासीय कालोनी में 16 लाख 50 हजार रूपए नगद देकर मकान खरीदी थी। जिसका खसरा क्रमांक 295ध्298ध्3 रकबा 0.008, मकान क्रमांक 60 है। यह मकान मेरे और मेरी मां सावित्री बाई के संयुक्त नाम से दर्ज है, जिसकी रजिस्ट्री संजय अग्रवाल ने हमें खसरा क्रमाक 295/298/2 से किया था।

नगर पालिका बैकुंठपुर में जाकर जब पूछताछ की तो उसे पता चला, 51 मकान ही नगर पालिका से पास

महिला ने बताया कि बीते दिनों एमएलए नगर में जब नगर पालिका बैकुंठपुर के द्वारा शासकीय जेल बैकुंठपुर की भूमि की नपाई कर चिन्हांकित का कार्य चल रहा था, तभी हमें पता चला कि मेरी मकान शासकीय जेल बैकुंठपुर के भूमि पर निर्मित है। जब महिला ने नगर पालिका बैकुंठपुर में जाकर जब पूछताछ की तो उसे पता चला कि एमएलए नगर की कुल 51 मकान ही नगर पालिका से पास है, शेष सभी मकान अवैध है, उन्हें यह भी पता चला कि एमएलए नगर में कई सारे मकानों को शासकीय जेल बैकुंठपुर की भूमि पर निर्मित किया गया है, इसमें प्रार्थी का मकान भी आता है।

यहां घर खरीदे लोग काफी सकते में हैं

शहर के एमएलए नगर में बीते 30 जनवरी को नगर पालिका और राजस्व अमले की नापजोख की संयुक्त कार्रवाई से पूरे कॉलोनी में जमकर हड़कंप मच गया है। पूरे कॉलोनी में बने मकानों की नाप जोख करते हुए बारिकी से जांच किए जाने के बाद अब यहां घर खरीदे लोग काफी सकते में हैं। वहीं नगर पालिका नाप जोख के बाद कार्यवाही करने की तैयारी मे है, जिसके लिए नपा दस्तावेजों को खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed