December 23, 2024

VIDEO: अवैध खनन पर तहसीलदार की बड़ी कार्यवाही, शासकीय जमीन मे अवैध खनन कर रहें 4 ट्रेक्टर और जेसीबी को पकड़ा

0
cats

संवाददाता: सूरज सिन्हा

बेमेतरा। अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए आज नवागढ़ तहसीलदार रेणुका रात्रे ने एक जेसीबी  और 4 ट्रैक्टर को पकड़ा है, ये सभी वाहन नवागढ़ ब्लाक के ग्राम घठोली में शासकीय जमीन पर अवैध खनन कार्य मे लगे हुए थे ।

तहसीलदार रेणुका रात्रे ने बताया कि ग्राम पंचायत घठोली सरपंच से सूचना मिली कि गाव में शासकीय जमीन पर जे सी बी से खुदाई कर ट्रेक्टर से परिवहन कर रहा है जिसपर मौके पर पहुचे अवैध खनन कार्य मे लगे जे सी बी और ट्रैक्टर को जप्त किया गया ,वही सभी वाहनों को नवागढ़ थाने को सुपुर्द किया गया है ।वैसे तो जिले में और भी बहुत जगह अवैध खनन किया जा रहा है अब देखना होगा यह कार्यवाही और होती है या एक कार्यवाही के बाद खाना पूर्ति बनकर रह जाता है ।

बाईट : रेणुका रात्रे ( तहसीलदार, नवागढ़ )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed