December 23, 2024

विधायक गुलाब कमरो की पहल पर भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र को फिर मिली 76 लाख की सौगात

0
index

मनेंद्रगढ़। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए प्रयासरत हैं जिसके कारण पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य कराए जा रहे हैं । विधायक कमरो की पहल पर भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र को शेख 76 लाख रुपए की सौगात मिली है।

भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर कलेक्टर कोरिया ने विकास योजना अंतर्गत क्षेत्र में विकास कार्यो के लिये 3 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है! कलेक्टर कोरिया ने नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड नं 1 कोल दफाई स्थित बिरसा मुंडा चौक में चबूतरा सह रेलिंग निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये तथानगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड नं 15 में सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य-1 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है ।

वहीं भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो के प्रस्ताव पर कलेक्टर कोरिया एस एन राठौर ने उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र “शिक्षा ” के तहत दो ग्राम पंचायतो के स्कूलों के जीणोद्धार हेतु 10 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है! कोरिया कलेक्टर श्री राठौर ने ग्राम पंचायत मधला में माध्यमिक शाला भवन मरम्मत कार्य हेतु 5 लाख रुपये तथा ग्राम पंचायत माधौरा में माध्यमिक शाला भवन मरम्मत कार्य हेतु 5 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

दुरस्थ वनांचल व आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा का होगा विस्तार

सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों की शिक्षा के क्षेत्र में विशेष पहल पर राज्य शासन ने वित्तिय वर्ष 2020-21 में भरतपुर-सोनहत विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत घघरा में प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास भवन निर्माण हेतु 62 लाख 81 हजार का राशि आवटन जारी किया है! लगातार विकास कार्यों को लेकर क्षेत्रवासियों ने अपने विधायक गुलाब कमरो के प्रति आभार प्रगट किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed