December 23, 2024

बिग ब्रेकिंग – 11 माह बाद भी पुलिस नहीं लिख रही एफआईआर,DGP ने तत्काल पसान टीआई को किया सस्पेंड

0
download (7)

रायपुर – डीजीपी डीएम अवस्थी ने समाधान कार्यक्रम में टीआई अभय सिंह की शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कोरबा जिले के पसान थाना अंतर्गत  इमरान खान ने समाधान कार्यक्रम के व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत की थी कि उसकी बहन की दहेज प्रताड़ना से मौत हुयी है। जिसकी शिकायत करने के एक साल बाद भी उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। डीजीपी ने शिकायतकर्ता से वीडियो कॉल कर पूरे मामले को सुना। मृतका के भाई ने बताया कि वह एक साल से भटक रहा है लेकिन उसकी मृत बहन को न्याय नहीं मिल रहा है।

इसके बाद डीजीपी ने तत्काल कोरबा एएसपी को फोन कर मामले की जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि टीआई अभय सिंह ने पूरे मामले में लापरवाही बरती है और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी नहीं दी। इस पर श्री अवस्थी ने पसान टीआई अभय सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश जारी कर दिये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed