भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने फूंका मुख्यमंत्री व पीएससी चैयरमैन का पुतला… जाने पूरा मामला
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीजी पीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में हो रहे भ्रष्टाचार व अनियमितताओं को लेकर गुरुवार को मानव मंदिर चौक में मुख्यमंत्री एवम पीएससी चैयरमैन का पुतला फूंका गया।
पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी व अश्रु गैस छोड़े जाने के बाद भी युवा मोर्चा ने पुलिस को चकमा देकर पुतला दहन किया। प्रदर्शन को लेकर मानव मंदिर चौक में पुलिस प्रशासन ने सभी तरफ अपने जवान तैनात कर रखे थे ताकि पुतला दहन ना हो सके। लेकिन युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी। जैसे ही एक पुतले को पुलिस ने दहन से पहले युवा मोर्चा से छीना और प्रदर्शन रोकने में डटी रही, दूसरी ओर से युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ताओं ने अपनी योजना के तहत पुतले को जलाकर मानव मंदिर चौक तक लाए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस के जवानों ने मुख्यमंत्री के पुतले पर पानी डालने व अश्रु गैस छोड़कर प्रदर्शन को रोकने का प्रयास किया लेकिन युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का मनोबल नही टूटा।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, पवन मेश्राम, भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वय तरुण लहरवानी, अतुल रायजादा, जिला भाजयुमो अध्यक्ष कैलाश शर्मा, नेता प्रतिपक्ष व जिला भाजयुमो महामंत्री किशुन यदु, आलोक श्रोती, भावेश बैद, महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु बैद, पारुल जैन, मोनू बहादुर सिंह, गोलू सूर्यवंशी, मंडल अध्यक्षद्वय गोलू गुप्ता, सुमीत भाटिया, आकाश चोपड़ा, अशोकादित्य श्रीवास्तव, आशीष डोंगरे, आशीष जैन, प्रखर श्रीवास्तव, अरुण साहू, सज्जन सिंह ठाकुर, पिंटू वर्मा, शरद सिन्हा, सूरज नायक, अंशुल श्रीवास्तव, अशोक निर्मलकर, विवेक शर्मा, अभिषेक पांडेय, ज्ञानेश गुप्ता, कमलेश लहरे, जय शर्मा, सुवितेश श्रीवास्तव, राजू वर्मा, नितेश नायक, जैकी सोनकर सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। पीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षा में भ्रष्टाचार कर छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का काम भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य की सरकार ने किया है। पीएससी के चैयरमैन को हटाने व निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर युवा मोर्चा ने प्रदेश स्तर पर मुख्यालयों में ज्ञापन सौपकर व पुतला दहन कर किया है। अगर जल्द करवाई नही की गई, तो युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।