Breaking: माना PTS चौक पर तैनात ट्रैफिक जवान को कार ने रौंदा, हालत गंभीर… कार चालक हिरासत में
रायपुर। राजधानी रायपुर के माना PTS चौक पर तैनात ट्रैफिक जवान को कार ने रौंदा दिया है । कार के रौंदने से ट्रैफिक जवान के सर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आयी है।
मिली जानकारी के अनुसार जवान को गंभीर हालत में राम कृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैफिक जवान का नाम विष्णु प्रसाद निषाद बताया जा रहा है जो राजधानी के पंडरी स्थित बस स्टैंड ट्रैफिक थाने में पदस्थ है।
यह पूरा हादसा NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन के दौरान हुआ है। माना चौक पर ही जवान तैनात था। फिलहाल माना थाना पुलिस ने कार जब्तकर चालक को हिरासत में ले लिया है।