VIDEO: CM बघेल दिल्ली के लिए रवाना, राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर दिया बड़ा बयान
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें, दिल्ली में मुख्यमंत्री बघेल ने 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू हुए मुख्यमंत्री, कहा- छत्तीसगढ़ से 60 लाख मैट्रिक टन चावल उठाव की सहमति दी गई थी हमारी मांग है सहमति के अनुरूप 60 लाख मीटिंग चावल उठाव किया जाए जिसका केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर इस संबंध में बात रखेंगे।
उन्होने कहा- इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात हुई थी अगर जरूरत पड़ी तो एक बार फिर पीएम से मिलने के लिए समय लेंगे यदि वो अगर वे उपयुक्त समझेंगे तो समय देंगे। राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव पर बोले मुख्यमंत्री बोले- हम सभी पहले से कहते रहे हैं राहुल गाँधी को अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। इसके लिए प्रदेश के हर कार्यकर्ता ने मांग की है।