December 26, 2024

महिला से छेडछाड के आरोपी 2 माह बाद गिरफ्तार, बुरी नियत से बेईज्जत करने किया था छेडछाड

0
IMG-20200914-WA0018

संवाददाता – कामिनी साहू 

राजनांदगांव – केंद्र और राज्य सरकार बेटी पढाओ और बेटी बचाओ के नारे लगा रहे है और बेटीओ के लिए नई –  नई योजनाओं के साथ बेटियां सुरक्षित रहे इसके लिए सरकार कानून भी बना रहे है। वही कुछ लोग आज भी महिलाओं को अपनी जागीर या फिर पैरो को जूती समझते है और उन्हें बेईज्जत करने से बाज नही आते… जिस पर आज भी महिलाए सुरक्षित नजर नही आती जिसका जीता जाता उद्धरण राजनांदगांव जिले के गंडई थाना क्षेत्र के वार्ड 8 रावणपारा मे रहने वाला 23 वर्षीय भगत राम साहू ने सर्वजनिक नल पर एक महिला पानी भरने आई महिला का जबदस्ती हाथ पकडकर खीचते अपने हवस का शिकार बनाने की नियत से सुनसान कमरे की ओर बेईज्जत करने ले जाने की नियत से महिला के साथ छेडछाड की अंजाम को वारदात दिया। जिसके बाद छेडछाड की शिकार हुई महिला ने 25 -06 -2020 को अपनी शिकायत दर्ज कराई । जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।  वही आरोपी आरोपी फरार हो गये थे। पुलिस को आज सूचना मिली की आरोपी को आज 2 माह अपने.घर आने की खबर के बाद पुलिस ने घेरा बंदी कर गंडई थाना क्षेत्र पण्डरिया से गिरफ्तार कर आरोपी को धारा 354 के तहत जेल भेजा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed