100 पौवा शराब के साथ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल में घूम घूम कर करता था युवक शराब तस्करी
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव– जिले मे लगातार शराब की अवैध रूप से तस्करी की खबर मिल रही है जिस पर राजनांदगांव एसपी ने एक विशेष टीम बनाकर शराब के तस्करी की रोकधाम के लिए अभियान चला रही है। वही इसी कडी मे सोमनी थाना को सूचना मिली थी कि कोई युवक शराब की तस्कर करने.वाले है जिस पर सोमनी थाना प्रभारी शिवेन्द्र राजपूत ने एक विशेष टीम बनाई और.सभी.पुलिस सादे ड्रेस पर अपनी ड्यूटी पर लग गये और एक युवक एक मोटरसाइकिल पर एक प्लास्टिक की बोरी मे 100 पौवा अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रहे थे तभी पुलिस ने घेराबंदी कर राजनांदगांव के अटल आवास कंचनबाग निवासी 23 वर्षीय युवक को रोककर पुछताछ किया। जिस पर तलाशी मे पता चला की युवक 100 पौवा अंग्रेजी शराब की तस्करी कर.रहा था जिस पर.सोमनी थाना ने गिरफ्तार कर शराब तस्करी को जेल के सलाखों के पीछे भेजने मे सफलता हासिल की है।