VIDEO: फ्रेंड्स ऑफ पुलिस की वॉलीबॉल प्रतियोगिता, पुलिस अधीक्षक ने किया हौसला अफजाई
संवाददाता : सूरज गुप्ता
संवाददाता। बलरामपुर मुख्यालय में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं फ्रेंड्स ऑफ पुलिस के बैनर तले जय जवान वृंदावन गार्डन पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम पूरे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा इस प्रतियोगिता का आम लोगों के बीच मजबूत पुलिस,विश्वसनीय पुलिस बन कर सामने आने का उद्देश्य है। पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि हम सभी पुलिस के जवानों को जनता के बीच विश्वास कायम करना है एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता से इसकी शुरुआत हो चुकी है और अब इसे जन-जन तक मजबूत पुलिस विश्वसनीय पुलिस के रूप में पहुंचाना है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम ने बताया इस प्रतियोगिता में 8 टीम ने भाग लिए जिसमें विजेता के रूप में 11 वाहिनी की टीम रही तो वही उपविजेता वाड्रफनगर अनुभाग बना, जहां पुलिस अधीक्षक ने विजेता उपविजेताओं को वॉलीबॉल देकर सम्मान किया। उनका उद्देश्य यह है कि हमारे खिलाड़ी गांव गांव तक जाएंगे लोगों के बीच पुलिस की विश्वसनीयता को कायम रखेंगे इस उद्देश्य इस खेल का आयोजन किया जाएगा।
बाइट: प्रशांत कतलम (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर)