Breaking: राजधानी में डबल मर्डर, माँ-बेटी की गला घोटकर हत्या… दो लोग हिरासत में
रायपुर। रायपुर में लगातार अपराध के मामले बढ़ रहे हैं हालाँकि पुलिस कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रही हैं लेकिन लगता हैं बदमाशों में अब पुलिस का ख़ौफ़ ही नही रहा!
ताजा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का हैं जहाँ एक मकान में माँ-बेटी की शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार हत्या गला घोंटकर की गई हैं।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची हुई है। पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ जारी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक घटना खम्हारडीह थाना ले सतनामी चौक स्थित एक घर का है। पुलिस को देर रात हत्या की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर खम्हारडीह पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर दो संदेहियों को हिरासत में लिया गया है।
बता दें, मृतक महिला का नाम नेहा घृतलहरे और उसकी नौ वर्षीय पुत्री का नाम अनन्य धृतलहरे बताया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पिता सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल अभी मामले की जाँच और पूछताछ जारी है। ताजा अपडेट के लिए बने रहें भूपेश एक्सप्रेस के साथ।