December 23, 2024

कलेक्टर ने दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

0
IMG-20210131-WA0012

संवाददाता –  प्रतीक मिश्रा


 गरियाबंद –   राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ आज 31 जनवरी को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ  द्वारा नौनिहालों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाकर किया गया । राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ  आज जिला अस्पताल में कलेक्टर श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर, पुलीस अधीक्षक भोजराम पटेल ,जिला सी.ई.ओ,श्री चंद्रकांत वर्मा ने किया । इस अवसर पर  ऋषा ठाकुर डिप्टी कलेक्टर , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एन. आर. नवरत्न, सिविल सर्जन, डाॅ. जी. एल. टण्डन, जिला टीकाकरण अधिकारी ,डाॅ. बी. बारा, व जिला कार्यक्रम प्रबंधक,डाॅ रीनालक्ष्मी द्वारा भी  जिला चिकित्सालय गरियांबद में 0 से 05 वर्ष के बच्चों को 02 बूंद पोलियो दवा पिलाया गया।  

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एन. आर. नवरत्न ने बताया कि, जिले में लक्षित कुल 89 हजार 382 बच्चों को 1827 सदस्य टीम, द्वारा 852 बूथ पर प्रथम दिवस पोंलियो दवा पिलाया जा रहा है। द्वितीय दिवस  01 फरवरी 2021 केा घर-घर भ्रमण कर व तीसरा दिवस  02 फरवरी 2021 को पहुंच विहीन दुर्गम क्षेत्रों में पोलियो दवा पिलाकर प्रतिरक्षण किया जावेगा। बच्चों को प्रतिरक्षण हेतु पर्यवेक्षक, मोबाईल टीम द्वारा भ्रमण कर पोलियो दवा पिलाया जा रहा है। 

इस अवसर पर सर्जन डाॅ. हरिश चौहान, डाॅ. मनमोहन सिंह ठाकुर, डाॅ. जी.एस.ध्रुव,, डाॅ. व्ही. के. हिरौन्दियां, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, सेक्टर सुपरवाईजर, पर्यवेक्षक, स्टाफ नर्स, ए.एन.एम. कार्यालयीन स्टाॅफ, मितानिन व अभिभावक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed