BREAKING: आत्मसमर्पित नक्सली कमांडर को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट
बीजापुर। सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी हैं। लगातार सघन अभियान चलाकर नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नेस्तनाबूद कर रहे है लेकिन बार-बार नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
ताजा मामला बीजापुर का हैं जहाँ आत्मसमर्पित नक्सली DVC कमांडर मल्लेस की माओवादियों ने हत्या कर दी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पण के बाद DRG में मल्लेस पदस्थ था। बता दें, मृतक अपने गृह ग्राम कोतरापाल गया हुआ था तभी घेरकर माओवादियों ने हत्या कर दी हैं। मामला जांगला थाना क्षेत्र का हैं। मामले की जानकारी मिलते ही मृतक की धर्पत्नी ज्योति पहुंच मातवाड़ा कैम्प चुकी है। अभी खबर सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई हैं, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार हैं।