Breaking: छोटे भाई ने टंगिया मारकर बड़े भाई का किया कत्ल, टोका-टाकी से था नाराज
रायपुर। राजधानी में आए दिन अपराध के खबर सामने आ रहे हैं ताजा मामला तिल्दा थाना क्षेत्र के कुंदरू गांव का हैं जहां, छोटे भाई ने टंगिया मारकर बड़े भाई की हत्या कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हरिओम उर्फ टुकेस यादव ने बड़े भाई को मौत के घाट उतारा हैं जिसे पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया हैं।
बता दें, छोटी-छोटी बात पर बड़े भाई टहलू उर्फ महेश्वर यादव की टोकाटाकी से नाराज होकर छोटे ने वारदात को अंजाम दिया हैं। फिलहाल पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टंगिया को जब्त कर हत्या का मामला दर्ज करलिया हैं।