December 23, 2024

बड़ी खबर: रतन जोत का बीज खाने से 9 बच्चे बीमार, कराया गया अस्पताल में भर्ती… हालात गंभीर

0
IMG-20210128-WA0102

कवर्धा। रतन जोत के बीज खाने से 9 बच्चे बीमार हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए स्वाथ्य केंद्र लाया गया है| यह पूरा मामला पंडरिया थाना के ग्राम गुंझेटा का है|मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को 3 परिवार के 9 बच्चे मैदान में खेल रहें थे|

इसी दौरान बच्चों ने रतन जोत के बीज का सेवन कर लिया| रतन जोत का बीज खाने से बच्चों की तबियत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है|

बता दें, परिजनों को जैसे ही मालूम पड़ा बच्चों ने रतन जोत के बीज का सेवन किया है, उनके होश उड़ गए| इन बच्चों में 3 परिवार मासूम शामिल है| परिजनों ने बच्चों की हालत बिगड़ता देख 108 को फोन किया| सभी बच्चों को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है| वही, मासूम बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed