तीन मांगो को लेकर उपसरपंच ने किया धरना,मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री के नाम किया प्रेषित।
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – जिले मे पंचायती राज मे सरपंच ,सचिव ,मनरेगा ,रोजगार साहयक ,कम्प्यूटर आँपरेटरो का संघ बना हुआ है और अपने मांगो को लेकर समय समय पर धरना प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी बातो का पहुचाने का काम कर रहे है वही पंचायती राज का भी हिस्सा उप सरपंच है जो आज जिला राजनांदगांव उप सरपंच संघ बैनर तले राजनांदगांव जिला मुख्यालय पहुचकर महावीर चौक फ्लाईओवर के नीचे सैकडो महिला पुरुष उप सरपंच अपने निम्न जैसे उप सरपंच के मानदेय मे वृद्धि कर लेकर माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को प्रस्तुत,शासकीय कार्यो के संपादन मे होने वाली सरपंच सचिव मे उप सरपंच को भी शामिल किया जाए,उप सरपंच के मानदेय मे वृद्धि कर मासिक मानदेय 1500 रूपये दिया जाए ऐसे तीन सुत्रीय मांगो को लेकर आज एक साथ लामबंद होकर एक आवाज मे धरना प्रदर्शन कर सरकार से मांग करते छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के ज्ञापन एसडीएम को सौपा।