राजधानी में मोबाईल दुकान में नकबजनी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार
रायपुर/उरला। दिनांक 17.01.21 की देर रात थाना उरला क्षेत्रांतर्गत मेन रोड स्थित डी.के. मोबाईल शाॅप में नकबजनी की घटना कोे अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिया ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
बता दें, तरीका-ए-वारदात के आधार पर प्रांरभ से ही बाहरी गिरोह द्वारा घटना प्रतीत हो रहा था। तीनों आरोपी वैशाली (बिहार) के हैं। कार में रायपुर आकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। आरोपियों से चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
- रोशन कुमार पिता स्व0 ललित सिंह उम्र 25 साल निवासी हरपुल मुकुंद थाना राजापाकर जिला वैशाली बिहार।
- आलोक कुमार चैधरी पिता वीरशंकर चैधरी उम्र 24 साल निवासी शाहपुर थाना तिसिऔता जिला वैशाली बिहार।
- कुणाल कुमार पाण्डेय पिता हरेन्द्र पाण्डेय उम्र 26 साल निवासी हरपुल मुकुंद थाना राजापाकर जिला वैशाली बिहार।