देशी शराब भट्टी में हुई 14 लाख की लूट, 4 नकाबपोश बदमाशो ने दिया वारदात को अंजाम,जांच में जुटी पुलिस
संवाददाता – दीपक साहू
धमतरी – रावा देशी शराब भट्टी में करीब 14 लाख की लूट हुई है। घटना देर रात की है। जानकारी के मुताबिक 4 नकाब पोश बदमाशो ने वारदात को अंजाम दिया है। पहले तो शराब भट्टी के गार्ड के साथ जमकर मारपीट किया फिर गार्ड के बंधक बनाकर बदमाशो ने पैसे लूट कर फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही ASP मनीषा रावटे समेत अर्जुनी थाना स्टाफ घटना स्थल पहुचे। जहाँ पूरे मामले की जांच की जा रही है । साथ ही आस पास में लगे CCTV फुटेज के आधार पर लुटेरों का पतासाजी की जा रही है।