VIDEO: इस डॉक्टर को मिली अकेले कोरोना वैक्सीन लगवाने की सजा, गुस्साई पत्नी ने लाइव आकर सुनाया खरी-खोटी… देखें वीडियो
भूपेश एक्सप्रेस। कोरोना का टीका आते ही देश मे कोरोना के टीके को लेकर अलग अलग घटना सामने आती रहती है, एसे में एक और मजेदार विडियो वायरल हो रहा है आप को बता दें एक डॉक्टर साहब को अकेले कोरोना वायरस संक्रमण की वैक्सीन लगवाने की अनोखी सजा मिली है।
दरअसल, डॉक्टर साहब की पत्नी ने फोन पर ही उनको खरी-खरी सुना दी। हैरानी इस बात की है जब यह वाक्या हुआ तब गलती से डॉक्टर साहब उस समय लाइव थे और अब ये पूरा वीडियो वायरल हो रहा है। यह अनहोनी घटना जिस डॉक्टर के साथ घटी हैं, वह कोई आम डॉक्टर नहीं हैं। हम बात कर रहे हैं पद्मश्री से सम्मानित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर केके अग्रवाल की, जिन्होंने हाल ही में कोरोना वैक्सीन लगवाई है।
आपको बता दें की वीडियो वायरल होने के बाद डाक्टर केके अग्रवाल ने इस वीडियो पर सफाई दी है। उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- मैं उस वीडियो से अवगत हूं, जो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। मुझे खुशी है कि इस एक वाक्या से लोगों को इस मुश्किल दौर में हंसने का मौका मिला…। साथ ही उन्होंने लिखा कि इस पूरे वीडियो को सुनकर लोगों को कोरोना वैक्सीन की उपयोगिता के बारे में भी पता चल गया होगा। मुझे पूरा यकीन है और आप भी इस बात से इत्तेफाक रखेंगे कि वैक्सीन न लेना ज्यादा हंसी का विषय है।
इस वीडियो में डॉक्टर केके अग्रवाल लाइव हैं। वह अपनी कार में हैं और लोगों को वैक्सीन के बारे में ही कुछ बता रहे हैं। इस दौरान उनकी पत्नी का फोन आता है और वह पूछती हैं कि क्या आपने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली? डॉक्टर साहब बताते हैं कि वह पूछने गए थे कि वैक्सीन कब लगेगी, अस्पताल वालों ने कहा कि खाली है, अभी लगवा लीजिए। इसलिए उन्होंने वैक्सीन लगवा ली है। इसके बाद उन्होंने पत्नी से कहा तुमको सोमवार को वैक्सीन लग जाएगी।
हालांकि, डॉक्टर साहब का जवाब सुनकर पत्नी भड़क जाती हैं। उनको लगता है कि डॉक्टर साहब ने जानबूझ कर अकेले ही पहले वैक्सीन लगवा ली है। इसके बाद तो डॉक्टर साहब की पत्नी का पारा चढ़ जाता है और वो लगातार बस यही पूछती रहती हैं कि आखिर आपने अकेले वैक्सीन कैसे लगवाई? तुम मुझे साथ नहीं ले जा सकते थे। इस पर डॉक्टर साहब अपनी पत्नी को लाख समझाते हैं और ये भी बतातें हैं कि वह इस समय लाइव हैं। इस बारे में वह घर पहुंचकर बात करेंगे। लेकिन पत्नी का गुस्सा कम होने का नाम ही नहीं लेता। वह कहती हैं अब देखो मैं लाइव जाकर तुम्हारी कैसे ऐसी की तेसी करती हूं।