VIDEO: शहर के 3 नटवरलालों को खाकी ने धर दबोचा, शातिर अंदाज से दिया था चोरी को अंजाम
संवाददाता : विजय पचौरी
जगदलपुर। बस्तर में चोरी की घटनाएं करने वाले चोरों को पुलिस कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर बस्तर में सभी अपराधों पर तुरंत करवाई करते बस्तर पुलिस नजर आ रही है।
वही एक मामला जगदलपुर के बिनाका मॉल स्थित रिलायंस ट्रेंड्स का है, जहां तीन शहर के नटवरलालो ने शातिर अंदाज से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। 24 , 25 जनवरी की रात इन्होंने 2,98,811 की चोरी की थी।जिसकी रिपोर्ट कम्पनी द्वारा कोतवाली थाने में किया गया था, जिसे जगदलपुर नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार एवम कोतवाली थाना ti एमन साहू की टीम ने लगभग 48 घण्टे के भीतर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
इन नटवरलालो के कब्जे से 2,71,900 रु कोतवाली पुलिस ने बरामद की है। इन नटवरलाल को कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले के तहत गिरफ्तार किया है। साथ ही इन्हें न्यायाल में पेश किया है जहाँ न्यायालय ने जेल भेज दिया है। शहर की पुलिस जिस प्रकार से चाकू बाजी , जुआ , गांजा तस्करों एवम अन्य घटनाओं पर कार्यवाही से जनता का पुलिस के प्रति विश्वास भी जागा है, शहर के लोग अब बेहिचक बस्तर पुलिस के पास अपनी समस्या ले कर आते है ओर बस्तर पुलिस भी तत्काल उनकी समस्या का निराकरण करते नजर आती है।
बाइट: हेमसागर सिदार(CSP)