VIDEO: यातायात विभाग द्वारा नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
संवाददाता : सूरज गुप्ता
बलरामपुर। बलरामपुर जिला मुख्यालय में 32 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के मूल मंत्र के साथ यातायात विभाग के द्वारा नेत्र एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जिले में 32 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ 18 जनवरी से हुआ है जो 17 फरवरी तक जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा,जीवन रक्षा का मूल मंत्र लोगों को दिया जा रहा है।
साथ ही साथ आज लोगो का निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान बड़ी संख्या में लोगों का निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया जा रहा है। वहीं यातायात प्रभारी राजेंद्र साहू ने बताया कि हर दिन अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बगैर सीट बेल्ट,हेलमेट एवं वाहनों के दस्तावेज के संबंध में लोगों को समझाइश दी जा रही है। वहीं सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल यातायात या नजदीकी पुलिस थाने को सूचना देने जैसी भी जानकारी लोगों को दी जा रही है ताकि समय रहते लोगों को जानकारी मिलने के बाद उसकी जान बचाई जा सके।
बाइट : राजेन्द्र साहू-यातायात प्रभारी