तीन जिलो के नाक मे दम करने वाला अंतर्राज्यीय मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार, महंगे शौक के खर्च के लिए युवक दुपहिया वाहनों का करता था चोरी
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव– जिला पुलिस चोरियों को नियंत्रण मे लाने तथा चोरो पर शिकंजा कसने के तारतम्य मे सख्त निर्देश दिये गये थे इसी तारतम्य मे पुलिस थाना अंबागढ़ चौकी मे थाना प्रभारी के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित कर सूचनातंत्र को विकसित किया गया फलस्वरूप टीम को सूचना मिलने लगी दिनांक 26 जनवरी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने की फिराक मे पंगारी रोड शिवनाथ पूल के पास ग्राहकों से बातचीत कर ग्रहक की तलाश रहा है। मुखबिर के बताए मुताबिक हुलिया और स्थान पर अंबागढ़ थाना की टीम ने रेड कार्यावाही की सूचना के मुताबिक पंगारी रोड मे युवक संदिग्ध मिला गया पता पूछने पर अपना नाम गौतम नेताम कोहका भिलाई बताया जिसके पास होण्डा साईन लियो सीजी 0 बीबी 3851 थी
जिसके संबध मे कोई भी वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया तथा मोटरसाइकिल के संबध मे जानकारी देते हील _ हवाला करने लगख जिसे हिरासत मे.लेकर पुछताछ करने.पर चोरी करने.का अपराध कबूल किया परन्तु पुलिस को शंका हुई की और भी गाडियों की चोरी की गई होगी तलाशी लेने.पय अन्य मोटरसाइकिल की आर सी बुक की छायाकापी आरोपी के कब्जे से मिली जिसके संबंध मे कोई संतोषजनक जवाब नही दिया जिस पर पुलिस ने कडाई से पुछताछ करने पर एक के बाद और.17मोटरसाइकिल की चोरी करने की बात कबूल किया आरोपी ने पूछताछ मे बताया की लाँकडाउन के दौरान भिलाई आकाश नगर ,घडी चौक ,चंद्रा मोर्या टाकिज ,राजनांदगांव सहित अन्य जिलो से कुल 18 मोटरसाइकिल चोरी किया था और.युवक अपने.महंगे शौक के खर्चा पूर्ति के लिए महाराष्ट्र मे ले जाकर डंप करके रखा हुआ था जरूरत पडने अपने खर्चा पुरा करने के लिए एक _ एक मोटरसाइकिल को योजना बनाकर बेचना चाह लेकिन. आरोपी युवक की किस्मत यहा धोखा दे गई और चोरी की पहली मोटरसाइकिल बिक्री करने के फिराक मे अंबागढ़ चौकी थाना पुलिस के हत्थे चढ गया आरोपी युवक गौतम नेताम आर्य नगर कोहका थाना को पुलिस गिरफ्तार कर धारा 41(1+4) के तहत रिमांड मे राजनांदगांव जेल भेजने मे सफलता हासिल की है।