पुलिस ने जग्गू बाडी मे शराब के जखीरा का किया खुलासा,अवैध शराब तस्करी कर रहे दो.आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संवाददाता- कामिनी साहू
राजनांदगांव – जिले मे दूसरे प्रदेश की शराब की अवैध रूप परिवहन और बेचने की खबर लगातार जिला पुलिस को मिल रही है जिस पर राजनांदगांव. जिला पुलिस ने शराब माफियाओं पर सख्ती से निपटने के लिए जिला पुलिस पृथक- पृथक टीम बनाकर गया वही मुखबिर की सुचना के आधार पर देर रात चौकी सुरगी के सामने.चेंकिग पांईट लगाया गया था ।
चेकिंग के दौरान लगभग.12:30 बजे.एक बिना नंबर पिकप वाहन चौकी के सामने से गुजरते राजनांदगांव की ओर जा रही थी जिसे रोककर.चेकिंग करने पर मध्यप्रदेश निर्मित 25 पेटी गोवा शराब विस्की सहित वाहन.मे आरोपी दिलबाग सिह निवासी दुर्ग लक्ष्मी नगर सुपेला व मोईन बंजारे ग्राम चारभाठा घूमका मिले पुलिस ने आरोपियों से मौके पर जप्ती कार्यावाही की गई। वही पुलिस शराब तस्करों से गहन.पुछताछ की जिस पर.आरोपियो ने बताया की शराब को जितेंद्र उर्फ काली जगेश्वर साहू के साथ मिलकर पूर्व मे मध्यप्रदेश से लया गया है और ग्राम चिचा मे जग्गू बाडी मे 220 पेटी अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश से लाकर डंप कर रखा गया है
जिसमे से 25 पेटी शराब को बाडी से राजनांदगांव की ओर बेचने हेतु पिकप वाहन मे लोडकर ले जाना एंव 195 पेटी शराब को.ग्राम चिचा के जग्गू बाडी मे रखना बताया वही पुलिस ने उक्त आरोपियों के.निशानदेही पर पुलिस पार्टी ग्राम चिचा मे जाकर 195 पेटी गोवा स्पेशल मध्यप्रदेश की शराब को जप्त किया इस तरह पुलिस ने कुल 220 पेटी अवैध शराब जप्त की गई जिसकी कीमत लगभग 11 लाख 55 हजार रूपये.है वही शराब के तस्करी कर रहे दोनो आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) अबकारी एक्ट के तहत.कार्यावाही करते गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजने मे कामयाबी हासिल की है वही प्रकरण मे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।