December 23, 2024

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 35 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर 30 लाख रुपये लेकर अन्य आरोपियों को कराया था उपलब्ध

0
IMG-20210127-WA0068

संवाददाता – मिथुन मण्डल

पखांजुर– मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 35 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । वही गिरफ्तार किया गया आरोपी हवाला कारोबारी है  जो कमीशन लेकर लोगों के नगदी  करोड़ो रुपये अवैधानिक तरीके से नकदी रकम ट्रांसफर करने का काम गोपनीय तरीके से पिछले 12 वर्षों से करता रहा है।थाना पखांजूर पुलिस द्वारा आरोपी जतिन प्रजापति निवासी गुजरात को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है।
पूरा मामला
दरअसल पुलिस अधीक्षक कांकेर एम आर आहिरे के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जी एन बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना पखांजूर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 35 लाख रुपये की ठगी करने वाले  आरोपी को गिरफ्तार कर अति महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया शिखा दास निवासी पखांजूर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थिया की दो बच्चों को मेडिकल कॉलेज बेंगलुरु में दाखिला के नाम पर 3435200 रुपये की धोखाधड़ी कर ले लिया गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 02/20 धारा 419 420 34 भादवि 66(डी) आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी  प्रकरण में संलिप्त आरोपियों ने मेडिकल काउंसलर बन कर प्रार्थिया से संपर्क बनाया उसके बाद  आरोपीगण प्रार्थिया से वीडियो कॉल में बात करने लगे थे और अपने को मंत्रालय में पहुंच होना बता कर प्रार्थिया के दोनों पुत्रों का मेडिकल कॉलेज बेंगलुरु में दाखिला करा देने का झांसा दिया था  और जून 2019 से सितंबर 2019 के मध्य कुल 3435200 रुपये विभिन्न माध्यम से धोखाधड़ी कर ले लिए थे उसके बाद प्रार्थिया से आरोपियों ने संपर्क तोड़ लिया था एवं अंडरग्राउंड हो गए थे थाना पखांजूर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान  प्रकरण में संलिप्त मुख्य आरोपीगण  दीपक चटर्जी( शैक्षणिक )  निवासी दिल्ली, डॉक्टर  जियाउल हक रहमानी  निवासी  गाज़ियाबाद एवम प्रभु दीप सिंह  (इंजीनियर)निवासी बरेली को दिनांक 11/01/ 2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। प्रार्थिया का संपर्क हवाला कारोबारी जतिन प्रजापति से आरोपी दीपक चटर्जी ने कराया था  आरोपी जतीन प्रजापति ( हवाला कारोबारी) जो कि  कमीशन ले कर नकदी पैसा ट्रांसफर करने का काम करता है आरोपी जतिन प्रजापती पिता प्रवीण चन्द्र उम्र 32 वर्ष निवासी बाघवाड़ा जिला पाटन गुजरात वर्तमान पता रायपुर ने प्रार्थिया से दिनांक  04/07/19 को 1000000 रुपए नगदी  एवं उसके बाद विभिन्न तिथि को ₹1000000 ₹500000 एवं ₹500000 चार बार में  कुल 30 लाख रुपये रायपुर में प्रार्थिया से लिया था  उक्त रकम 30 लाख में से   प्रति लाख में 5000 रुपये  की दर से कमीशन लेकर को आरोपी जतिन प्रजापती ने दिल्ली में अन्य आरोपी गणों  धोखाधड़ी की रकम उपलब्ध कराया था  आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अवैधानिक तरीके से कमीशन लेकर लोगों के नगदी रकम ट्रांसफर करने का काम गोपनीय तरीके से पिछले 12 वर्षों से कर रहा है जो लोगों को पैसे लेकर उसे कमीशन प्राप्त कर देश भर में किसी भी स्थान पर पैसे उपलब्ध कराने का काम करता है। आरोपी जतिन प्रजापती पिता प्रवीण चन्द्र उम्र 32 वर्ष निवासी पाटन गुजरात  वर्तमान निवासी  रायपुर  को रायपुर से आज 27/01/21 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया एवं जेल दाखिल किया गया थाना पखांजूर की कार्यवाही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed