इंडिया 1 एटीएम में किया गया चोरी का प्रयाश,एटीएम में किया गया तोड़फोड़, पुलिस मौके पर पहुचकर जांच में जुटी
संवाददाता – प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद – जिला से बड़ी खबर आ रही है जहां india1atm अमलीपदर में कुछ अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम तोड़ पैसे निकालने की कोशिश की गई मगर पैसे निकालने में लोग कामयाब नहीं रहे ।वहीं मौके पर थाना प्रभारी नवीन राजपूत मौके पर पहुंचकर जांच कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है।
दरअसल इंडिया 1. एटीएम में चोरी का प्रयाश किया गया । हालांकि बदमाशो ने पैसे न निकलने से एटीएम में तोड़फोड़ किया। आपको को बता दे कि अमलिपदर बस स्टैंड में स्थित घटना है।