सुभाष चंद्र बोस को याद कर भाजपा नेता राधे लाल ने कहा – 23 जनवरी 1897 का दिन विश्व इतिहास में स्वर्णाक्षरों में है अंकित
संवाददाता – मिथुन मंडल
अंतागढ़ – भाजपा के नेता राधे लाल नाग द्वारा सुभाष चंद्र बोस जयंती मानते हुए सुभाष चंद्र बोस के बारे में बताते हुए कहा कि आजादी के लिए जो भी कहा वह अमर हो गया उनके भाषणों में आजादी की बात प्रमुखता से होती थी. उन्होंने कहा था. ‘ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं. हमें अपने और परिश्रम से जो आज़ादी मिलेगी, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए.’ देख का नारा बना तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा के नारे का जिक्र किया गया।
वही भाषण में सुभाष चंद्र बोस को याद कर राधे लाल द्वारा कहा गया कि 23 जनवरी 1897 का दिन विश्व इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। इस दिन स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक सुभाषचंद्र बोस का जन्म कटक के प्रसिद्ध वकील जानकीनाथ तथा प्रभावतीदेवी के यहां हुआ। उनके पिता ने अंग्रेजो के दमनचक्र के विरोध में ‘रायबहादुर’ की उपाधि लौटा दी। इससे सुभाष के मन में अंग्रेजो के प्रति कटुता ने घर कर लिया। अब सुभाष अंगरेजों को भारत से खदेड़ने व भारत को स्वतंत्र कराने का आत्मसंकल्प ले, चल पड़े राष्ट्रकर्म की राह पर। आईसीएस की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद सुभाष ने आईसीएस से इस्तीफा दिया। इस बात पर उनके पिता ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा- ‘जब तुमने देशसेवा का व्रत ले ही लिया है, तो कभी इस पथ से विचलित मत होना।’