December 23, 2024

ग्राहक बनकर पहुंचे वन अफसरो ने जिंदा पेंगोलिन के साथ दो तस्करों को धर दबोचा

0
IMG-20210123-WA0028

संवाददाता – प्रतीक मिश्रा


गरियाबन्द– इस वक्त की बड़ी खबर गरियाबंद से आ रही है यहां के वन विभाग ने जिंदा पैंगोलिन तस्करों से बरामद किया है वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ग्राहक बनकर पैंगोलिन के तस्करों के बीच पहुंचे और तस्करों द्वारा डेढ़ लाख रुपए में जिंदा पेंगोलिन देने का सौदा किया जिसके बाद उनसे पेंगोलिन मंगवाया और तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

छुरा कोठी गांव के रहने वाले तस्कर पैंगोलिन को पकड़कर छुरा बागबाहरा के पास अपने परिचित के यहां रखे थे जिसके यहां से पैंगोलिन लाकर देने के दौरान तस्करों को गिरफ्तार किया गया वहीं इसमें संलिप्त दो महिलाएं भाग गई है जिन्हें पकड़ने वन विभाग लगा हुआ है।


आपको बता दें कि पैंगोलिन जिसे स्थानीय भाषा में सालखपरी कहा जाता है वन विभाग के दुर्लभ प्राणियों मैं शेड्यूल वन के तहत गिना जाता है और वन विभाग इसकी सुरक्षा को खासा महत्व देता हैयह कार्यवाही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सीएफ श्री नायक डीएफओ मयंक अग्रवाल तथा एसडीओ मनोज चंद्राकर के निर्देशन में वन परीक्षेत्र अधिकारी श्री साहू ने अपनी टीम के साथ मिलकर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed