किसान से 64 हजार रू लूटकर भाग रहे दो.आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रेंगाखार जंगल के ग्राम खम्हरिया की घटना
संवाददाता – कामिनी साहू
कबीरधाम – किसान से 64 हजार रू लूटकर भाग रहे दो.आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गये पुरे 64 हजार रूपये नगदी और पासबुक बरामद किया है। मामला रेंगाखार जंगल के ग्राम खम्हरिया थाना के रेंगाखार जिला कबीरधाम की घटना है
जानकारी के मुताबिक बीते दिनक देर शाम के लगभग कंट्रोल रूम कवर्धा एंव अनुविभागीय अधिकारी गण्डई से सूचना मिली मिली थी कि रेंगाखार जंगल ग्राम खम्हरिया थाना रेंगाखार क्षेत्र मे किसान बैंक से रूपया निकालकार जा रहा था उसी दौरान एक काले रंग के पल्सर मोटरसायकल मे दो सवार दो अज्ञात व्यक्ति द्धारा नगदी 64 हजार रुपये को लूटकर फरार हो गया । वही सूचना पर गंडई थाना हमराह स्टाँफ द्धारा दो टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही करते है हुए थाना गंडई क्षेत्र मे नांकेबदी करते हुए एंव मानपुर पहाडी से गंडई तक पाईंट लगाकर घेराबंदी किया गया था। जहाँ काले रंग का पल्सर मोटरसायकल चालको द्धारा पुलिस की गाडी देखकर तेज रफ्तार में गाडी चलाने लगे जिसे पुलिस टीम के द्धारा 4 किलोमीटर पीछा किया गया और नर्मदी चौक पर बाईक सवार को घेराबंदी मे पकडे गये,आरोपी को पकडकर गंडई थाना लाया गया और लूटी गई राशि 64 हजार रूपये को दोनो आरोपी आपस मे बटवारा कर लिया था पुलिस दोनो आरोपियों के पास से लूट के रूपये को जप्त कर सलाखो के पीछे मे भेजने मे सफलता हासिल की है।