तेलघानी बोर्ड की घोषणा से साहू समाज मे हर्ष – मदन साहू
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – साहू समाज के लिए तेलघानी बोर्ड का गठन करने की घोषणा पर हर्ष जताते हुऐ मदन साहू संयोजक राजनीति प्रकोष्ठ जिला साहू संघ राजनांदगांव एंव कार्यकारिणी सदस्य युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय राष्ट्रीय तैलिक महा सभा ने छत्तीसगढी किसान पुत्र यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कैबिनेट मंत्री मा.ताम्रध्वाज साहू व छत्तीसगढ़ के समस्त मंत्री मंडल के प्रति आभार व्यक्त जताया है
साहू ने कहा कि तेलघानी बोर्ड के गठन से पुरे साहू हमाज मे हर्ष है व इससे साहू समाज अपने मुल समाज परंपरागत व्यवसाय मे फिर से वापस लौटेगा जिससे समाज की यथा और दशा मै और मजबूती मिलेगी और समाज के युवाओ को एक परमंपरागत व्यवसाय मे जुड कर रोजगार करने का मौका भी मिलेगा।
तेलघानी बोर्ड का मांग लगातार समाज के द्वारा किया जा रहा था जिससे छत्तीसगढीया मुखिया व उनके मंत्री मंडल ने समाज को दिया है जिस पर पुरे साहू समाज के तरफ से धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हू