December 23, 2024

सिविल अस्पताल में SDM निरीक्षण के लिये पहुँचे,अव्यवस्था को देखकर आला अधिकारी और कर्मचारियों को लगाए फटकार

0
IMG-20210123-WA0001

संवाददाता – मिथुन मंडल

पखांजुर – सिविल अस्पताल पखांजुर के SDM निरीक्षण के लिये पहुँचे। SDM धनंजय नेताम जहाँ सभी वार्डो में मरीजों से मुलाकात कर हालचाल जाना और अस्पताल व्यवस्था के बारे मे मरीजों से जानकारी ली,वहीं कुपोषित बच्चों से भी मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इनके अलावा उन्हें दिए जाने वाली भोजन,रसोई घर पर रखे जाने वाली स्वच्छता का भी निरीक्षण किया गया। दरअसल पखांजुर अस्पताल में बन रहे नय भवन का भी निरीक्षण कर गुणवत्ता को भी देखा गया।

SDM धनंजय नेताम का कहना है कि NRC,जनरल वार्ड,और नय भवन का निरीक्षण किया गया और साथ ही अव्यवस्था पाया गया। उसे जल्द से जल्द सुधारने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा  एक ब्लकेड बैंक की महत्वपूर्ण आवश्यकता है जिसके बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि जल्द इसके संबंध में शासन को पत्र लिखा जाएगा जो भी मार्गदर्शन होगी उसपर कार्य किये जाने की बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed