December 23, 2024

धान खरीदी और किसानों के मुद्दे को लेकर भाजपा ने बड़ा किया प्रर्दशन, कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में दी गिरफ्तारी

0
IMG_20210122_184106_copy_1024x454

संवाददाता – इमाम हसन


सूरजपुर–  धान खरीदी और किसानों के मुद्दे को लेकर आज जिले में भाजपा ने बड़ा प्रर्दशन किया गया कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा सहित सूरजपुर ज़िले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में गिरफ्तारी दी पुलिस ने सभी को आश्रय आश्रम में ओपन जेल बनाकर रखा हुआ था बता दें कि भाजपा ने धान खरीदी और किसानों की समस्याओं को लेकर प्रर्दशन किया था साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कार्यक्रम भी रखा इसके पूर्व रँग मंच मैदान में आमसभा कर मंच से भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गोबर खरीदी नहीँ करने का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम के दौरान गोबर लेकर लोग विरोध करते नज़र आये।

वहीं सैकड़ों ट्रेक्टर के साथ रैली के रूप में भाजपाई कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे पुलिस द्वारा बनाये गए ब्रेइकेट्स पार करने को लेकर कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झूमा झपटी भी हुई इसके बाद भाजपाइयों ने गिरफ्तारी देकर विरोध दर्ज कराया इस दौरान पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने सरकार को धान खरीदी को लेकर जमकर प्रहार किए और बताया कि गोबर खरीदी का वादा कर उसमें भी नाकाम रही हैं यह सरकार पूरे कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed