भाजपा के प्रदेश व्यापी आंदोलन,कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला करते हुए सरकार को कोसा
संवाददाता – सूरज गुप्ता
बलरामपुर – मुख्यालय में भाजपा के प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम हजारों किसानों के साथ सभा को संबोधित करने के बाद राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे। जहां इनके द्वारा घेराव का राज सभा के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। दरअसल आज भाजपा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और मक्का खरीदी को मुद्दा बनाकर राज्य सरकार पर निशाना साध रही है। विपक्ष किसानों के समर्थन में लगातार एक के बाद एक हमला कर रही है वहीं जनसभा के बाद राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम बैलगाड़ी में सवार होकर कलक्ट्रेट पहुंचे जा उनके द्वारा कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला करते हुए सरकार को कोसा भी गया।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए राजपाल के नाम बलरामपुर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में किसानों का समर्थन मिल रहा है कहीं ना कहीं राज्य सरकार के द्वारा किसानों से किया वादा पर सफल नहीं होने पर किसान अब आंदोलन पर उतर चुके हैं जिस पर भाजपा का पूरा समर्थन किसानों को मिल रहा है। भाजपा किसानों को साथ लेकर राज सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रही है।