नाबालिक युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने किया बर्खास्त
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – थाना चिल्हाटी में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 1617 रमेश बंजारे द्वारा दिनांक 19.01.2021 को ग्राम मोहगांव की नाबालिक युवती को बहला फुसला कर अपने किराये के मकान ग्राम चिल्हाटी ले जाकर रात्रि करिबन 10ः00 बजे उसके साथ दुष्कर्म किया एवं दिनांक 20.01.2021 को नाबालिक पीड़िता को उसके घर से पुनः लेजा रहा था जिसे ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर थाना लाया गया। पीड़िता एवं उसके माता, पिता के लिखित रिपोर्ट पर आरक्षक क्रमांक 1617 रमेश बंजारे, थाना चिल्हाटी के विरूद्ध अप.क्र. 05/2021 धारा 363, 376(2)(क)(प) भा.द.वि., 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 22.01.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण द्वारा आरोपी आरक्षक के विरूद्ध तत्काल विभागीय कार्यवाही करते हुए संविधान के अनुच्छेद 311 के खण्ड 2 के उपखण्ड ख के तहत ‘‘सेवा से पदच्युत’’ बर्खास्तगी की कार्यवाही की गई।