CM बघेल दिल्ली जाने से पहले एयरपोर्ट में कहा – भाजपा की सरकार थी तो लोगों ने तो धान की खेती से हट रहे थे..रकबा कम हो रहा था किसान भी घट रहे थे
रायपुर – मुख्यमंत्री भुपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हुए है। बघेल ने एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात के लिए दिल्ली जा रहे है। और नए अधयक्ष के लिए राहुल गांधी को पद स्वीकार कर लेना चाहिए। एकमात्र उम्मीदवार राहुल गांधी है।
धान की रिकॉर्ड खरीदी पर बोले-
जब भाजपा की सरकार थी तो लोगों ने तो धान की खेती से हट रहे थे.. रकबा कम हो रहा था किसान भी घट रहे थे 15 लाख किसान रजिस्टर थे, 1200000 किसान बेचते थे । जब से हमारी सरकार आई है हमारी नीति से लोग कृषि की तरफ आकर्षित हुए। 21.50 लाख किसानों का रजिस्ट्रेशन कराया। 21 लाख किसान धान बेच चुके हैं। इसका मतलब है कि छत्तीसगढ़ में कृषि लाभ का व्यावसाय बन चुका है।
बीजेपी के आंदोलन में बारदाने की दिक्कत के आरोपो पर बघेल
बारदाने की कमी होती तो 15 साल में रमन ने जितना धान नहीं खरीदा, उससे ज्यादा की खरीदी हो चुकी है बिना बारदाना किए खरीदी हो गई क्या ? केंद्र सरकार ने अड़चन डाली फिर भी हमने बारदाने की व्यवस्था कर ली। बीजेपी के सारे नेता अपना धान बेच चुके हैं। इसका मतलब है कि दिल से वह छत्तीसगढ़ की नीति और कांग्रेस की नीति का समर्थन करते हैं।
*मक्के पर रमन सिंह के ट्विटर पर बोले*
पिछले साल मक्का कम रेट पर बिका था इस साल डिमांड बढ़ी है इसलिए रेट बढ़ा है. जब आप समर्थन मूल्य में खरीदेंगे तो रेट बढ़ेगा जैसे महुआ समर्थन मूल्य में खरीदा ₹17 था उसे ₹30 किया तो बाहर 35- 40 रुपए किलो बिका. यदि सरकार समर्थन मूल्य में खरीदी शुरू करें तो किसान को ज्यादा पैसे मिलते हैं पहले भी यह व्यवस्था थी।
*किसानो के आंदोलन पर*
किसान की एक ही मांग है किसान समर्थन मूल्य में खरीदे. छत्तीसगढ़ में जो हम कर रहे हैं। हमारी जो पॉलिसी है उसको भारत सरकार को अडोप्ट कर लेना चाहिए।
भारत सरकार का कहना है कि अनाज सरप्लस हो गया है। एफसीआई में जगह नहीं है। हमने उसका भी हल दिया । हमने कहा सरप्लस पेडी के एथेनॉल बनाने की अनुमति दीजिये। अगर एथेनॉल बनाने की अनुमति मिल गई तो किसानों को रेट मिलेगा। विदेशी मुद्रा बचेगी और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। भारत सरकार देर से माने लेकिन हमारी योजना स्वीकार करेंगी।