तर्रेम – सिलगेर सड़क पर 02 आईईडी बरामद,पुलिस पार्टी को निशाना बनाने लगाये गये थे आईईडी
संवाददाता – संतोष कुमार
बीजापुर – जिले में चल रहे सड़क निर्माण कार्या में सुरक्षा हेतु बल तैनात किये गये है। तर्रेम से सिलगेर-जगरगुण्डा मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य की सुरक्षा में जिला बल, डीआरजी, कोबरा एवं केरिपु की संयुक्त सुरक्षा पार्टी द्वारा मार्ग से 100-120 मीटर की दूरी पर 05-05 किग्रा के 02 आईईडी बरामद किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के लिए लगाये गये दोनो आईईडी को प्रेशर स्वीच के माध्यम से लगाये गये थे, एवं दोनो आईईडी 20-20 मीटर की दूरी पर थे। पुलिस बल केसतर्कता से दोनो आईईडी को बरामद कर सुरक्षित निष्क्रिय कर दिया गया है।