आरक्षक ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश
संवाददाता- कामिनी साहू
राजनांगांव – महिलाओं और युवतियों की रक्षा सहित लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा खड़े रहने वाली पुलिस ही जब उनकी इज्जत के साथ खेले तो आदमी किस पर विश्वास करे। जी हां आज एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां राजनांदगांव के चिल्हाटी थाना में पदस्थ एक आरक्षक ने मोहगांव की रहने वाली नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसे अपनी ही गाड़ी में बैठाकर ले जा रहा था। जिसे देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और इसकी शिकायत थाना में की।
चिल्हाटी थाना से मिली जानकारी के अनुसार थाना में पदस्थ आरक्षक रमेश बंजारे ने मोहगांव की रहने वाली एक नाबालिग युवती को बहला फुसला कर अपने साथ अज्ञात जगह ले गया और उक्त युवती के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर कही और ले जा रहा था, इसी बीच ग्रामीणों की नजर पड़ी तो ग्रामीणों ने आरक्षक से उक्त युवती को छुड़ाया और जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद ग्रामीणों ने चिल्हाटी थाने में फोन से सूचना दी और आरक्षक को थाने के सुपुर्द किया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षक चिल्हाटी इलाके के ग्राम मोहगांव में देर रात पहुंचा था, जहां एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ बाइक में बैठाकर गांव से बाहर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती को अनजान व्यक्ति के साथ देख ग्रामीणों ने आरक्षक को घेर लिया । ग्रामीणों के पूछने पर युवती ने बताया कि आरक्षक ने उसे जबर्दस्ती अपने साथ ले गया था और दुष्कर्म भी किया है इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर ही आरक्षक की जमकर पिटाई कर दी। करीब एक- डेढ़ घंटे के हंगामे के बाद ग्रामीणों ने थाने में सूचना दी और आरक्षक को पुलिस के सुपूर्द किया । चिल्हाटी थाना प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि थाना में पदस्थ आरक्षक ने एक नाबालिग युवती से दुष्कर्म किया है। जिसके खिलाफ धारा 363, 376, पॉक्सो एक्ट के तहत 4,6 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी आरक्षक को अभिरक्षा में रखा गया है। इधर सूत्रों ने बताया कि उक्त आरक्षक विवाहित है और अपने परिवार के साथ ही रहता है।