छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ नियमितीकरण सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे सांकेतिक धरना प्रदर्शन, कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन
संवाददाता : सूरज गुप्ता
बलरामपुर – बलरामपुर छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के द्वारा बलरामपुर जिले में नियमितीकरण सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर 20 और 21 जनवरी को सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे आज मुख्यमंत्री के नाम बलरामपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराएंगे कि छत्तीसगढ़ में मनरेगा के प्रारंभ में 15 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं इतनी लंबी अवधि के पश्चात भी मनरेगा अधिकारी,कर्मचारी, ग्राम पंचायत जनपद,पंचायत राज्य कार्यालय में अभी भी संविदा मानदेय पर कार्यरत। आज तक मनरेगा के अधिकारी कर्मचारी नियमित होने से वंचित है।
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी संघ के प्रांत उपाध्यक्ष टीकम चंद कौशिक और अभिषेक द्विवेदी – जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने बताया कि सरकार ने अपने 10 दिनों में मनरेगा कर्मचारियों को नियमितीकरण करने की घोषणा पत्र में शामिल किए थे लेकिन अभी तक 27 माह बीत जाने के बाद भी मनरेगा में कार्यरत कर्मचारी/अधिकारी नियमित करण से वंचित है। मनरेगा में कार्यरत कर्मचारी /अधिकारी की उम्र 40 वर्ष ऊपर हो गया है।
अपना जीवन का महत्वपूर्ण समय मनरेगा मैं कार्य कर गुजार दिया है। इसके बाद भी हम लोगों को नौकरी सुरक्षा एवं भविष्य का कोई दिशा दसा तय नहीं है। जिस तरह सरकार जन घोषणा पत्र में बाकी मांगों को पूरा करती है। वैसी मनरेगा अधिकारी/कर्मचारियों की मांगों पर जन घोषणा पत्र के अनुरूप पूरा करें।
इसमें मनरेगा के सभी अधिकारी कर्मचारियों को जन घोषणा पत्र के आधार पर नियमितीकरण किया जाए । इसी तरह प्रमुख मांगों पर ध्यानाकर्षण को लेकर दो दिवसीय सांस्कृतिक सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो आगे छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के निर्णय का आधार पर अनिश्चितकालीन आंदोलन भी करेंगे।