रिश्ता शर्मसार: माँ ने नही दिया शकरकंद के रुपए, तो कलयुगी बेटे ने किया जानलेवा हमला… इलाज के दौरान मौत
कोरिया। कोरिया जिले के केल्हारी थाना क्षेत्र का मामला है जहां हरिनाम सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै दशकर्म का सूचना देने मृतिका पार्वती के घर गया था तब वह अकेले थी तभी उसका पुत्र सांतोस घर आया जो अपने शकरकंद रखा हुआ जिसे उसकी मां ने ले लिया तभी आरोपी संतोष ने शकरकंद के पैसे की मांग की तो माँ ने कहा- अभी पैसा नही हैं बाद में लेना कि बात कहने लगी जिससे आरोपी बेटे ने माँ को गाली-गलौज और मारपीट करने लगा जिसमें पार्वती का हाँथ टूट गया और आरोपी वहां से फरार हो गया।
बता दें, इस दौरान रोने की आवाज सुन पड़ोसी वहां पहुंचे और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे मनेंद्रगढ़ रेफर कर दिया। मनेंद्रगढ़ से उपचार के बाद पीड़िता को घर भेज दिया गया जहाँ पीड़िता की 19 जनवरी को मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर शिकायत दर्ज कर आरोपी को पकड़ कर थाने लाई जहाँ पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
“पुलिस के डर से दो माह से फरार था आरोपी”
मारपीट करने के बाद आरोपी संतोष लगभग दो माह से पुलिस की डर से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।